आज-कल डेयरी उधोग में गोबर हटाने मशीन उपलब्ध है। इसके लिए विशेष प्रकार की डेयरी बनाई जाती हैं जिसकी लागत 10 लाख रुपये के आस-पास आती है।
यदि पशु खुले बाडें में रहते है तो गर्मियों में आप प्रति पशु 2 किलो भूसा डालेंगें तो आप एक सप्ताह बाद ट्रैक्टर के स्ट्रीपर से सफाई कर सकते है। जाडों में यदि आप भूसा, गन्ने की पत्ती या गन्नें की खोई या पहाडों में चीड की पत्ती डालतें रहेंगे तो एक माह बाद भी ट्रैक्टर के स्ट्रीपर से सफाई कर सकते है। आजकल विभिन्न कम्पनियां सस्तें गोबर हटाने के यांत्राीकरण की सुविधा भी प्रदान कर रहें है। यदि आपके पास कार सापफ करने वाला प्रेशर पम्प हो तो भी आप गोबर को प्रेशर पम्प से बहा कर गोबर गैस प्लांट में ले जा सकते है। सारे गोबर को आप निचले तालाब में भी छोड सकते हैं जिसको आप जेबीसी द्वारा आवश्यतानुसार साफ करा सकते है।