पशुओं को चारा सामने से डालना चाहिए क्योंकि पशु जमीन से खाता है। और सामने इतनी जगह होनी चाहिए कि वहां ट्रैक्टर एक तरपफ से घूसे तो दूसरी तरफ निकल सके, और वहां धूंप आनी चाहिए जिससे कि जीवाणु तथा फफुंदी न लग सके। खुले बाड़े में पशु स्वतंत्रता से रहते है। वह इच्छानुूसार धूप या छांव में बैठ सकते है। तथा चारा खायें या पानी पीयें।
दूध निकालने के लिए इनको अलग जगह ले जाया जाता है। तथा उन्हें दुग्ध उत्पादन की मात्रा के हिसाब से दाना दिया जाता है।
आवास संबंधी ध्यान देने योग्य बातें
- आजकल डेयरी उद्योग में पशुओं को खुले आवास में रखते हैं।
- संकर नस्ल की गायों को जाड़े से तथा बारिश से कोई नुकसाननहीं होता यह गाय जीरो डिग्री से 27 डिग्री तक बगैर किसी परेशानी के रह लेती हैं।
- इन्हें धूप से बचाने के लिए कम से कम 14 फीट ऊंचा शेड होना चाहिए।
- शेड में चारों तरफ से हवा का आना जाना बना रहना चाहिए।
- संकर नस्ल की गाय 30 डिग्री से 40 डिग्री सेंटीग्रेड की गर्मी को कापफी मुश्किल से सहन कर पाती हैं।
- सड़ी गर्मी यानि बरसात की उमस भरी गर्मी से ये गाय मर सकती हैं।
- आवास के लिए प्रति पशु न्यूनतम 80 वर्ग फुट स्थान देना उचित होगा।
- पशुओं को चारा देने के स्थान तथा बाडे की सभी नालियों पर धूप पड़नी चाहिए।
- पशुओं का बाड़ा तथा दूध निकालने का स्थान अलग-अलग होना चाहिए।
Cows eat from ground