दूध के बारे जानने योग्य तथ्य

दूध के बारे जानने योग्य तथ्य दूध सदियों से ही सबसे अधिक पौष्टिक तत्व रहा है।

  • ईसा से 10 हजार वर्ष से पहले मनुष्य ने कबीलों का जीवन छोडकर एक स्थान पर रहकर कृषि करना शुरु किया कृषि के साथ-साथ जानवर रखे और दुग्ध उत्पाद उत्पन्न हुऐ।
  • पुराने समय से ही ईजिट में दूध को राजा महाराजाओं और पुरोहितों को उपलब्ध कराया गया।
  • पांचवी ईसवी में अच्छी गाय तथा अच्छी भेड़ अपनी दूध देने की क्षमता पर निर्भर करती थी।
  • 14वीं सदी में गाय का दूध भेड़ के दूध से अधिक प्रसिद्धि प्राप्त कर गया।
  • 1862 ईसवीं में लुईस पाश्चर ने दूध का पश्चराइजेशन शुरु कर दिया जिससे दूध को अधिक समय तक संग्रहित किया जाने लगा।
  • 1884 में न्यूयार्क में दूध बोतलों में वितरित किया जाने लगा।
  • 1895 में उद्योगिक रुप से दूध का पश्चराइजेशन शुरु हो गया।
  • 1930 में दूध को बडे-बडे टंकों में लेजाकर कागज के डिब्बों में घर- घर पहुंचाने की पद्धति विकसित हुई।
hindi milkmilk details in hindimilk producitonईसा से 10 हजार वर्ष से पहले मनुष्य ने कबीलों का जीवन छोडकर एक स्थान पर रहकर कृषि करना शुरु किया कृषि के साथ-साथ जानवर रखे और दुग्ध उत्पाद उत्पन्न हुऐ।