यह रोग भी लाइम रोग की तरह कुत्ते को लंगडा कर देता है कभी-कभी कुत्ते को उल्टी और दस्त भी होने लगते है और कुछ कुत्तो में मिर्गी भी हो जाती है। इस रोग में किडनी प्रभावित नही होती है।
इस रोग का इलाज भी Doxycycline से होता है यह दवाई 1 माह तक देनी पडती है। इससे बचाव के लिए अपने कुत्ते को वाह्य परजीवी से बचाकर रखे। इस रोग में खून का जमना बन्द हो जाता है एवं प्लेटलैटस की संख्या कम हो जाती है।